Aadhi Raat Ko

आधी रात को पलकों की छाँव में
आधी रात को पलकों की छाँव में
चूब गया प्यार का
हे चूब गया प्यार का काटा मेरे पॉ में

चूब गया प्यार का काटा मेरे पॉ में
हो आधी रात को ज़ुफों की छाँव में
आधी रात को ज़ुफों कीmछाँव में
हो पड़ गयी प्यार की हाय
हो पड़ गयी प्यार की बेड़ी मेरे पॉ में
पड़ गयी प्यार की बेड़ी मेरे पॉ में

आधी रात में रुत पागल हो गयी
रुत पागल हो गयी
रुत पागल हो गयी

हो आशिक जाग उठे
हो आशिक जाग उठे
सारी दुनिया सो गयी

हो आशिक जाग उठे
सारी दुनिया सो गयी
हो आधी रात में जादू चलने लगे
हो जादू चलने लगे
जादू चलने लगे

हो बत्ती बुझ गयी है हाय
हो बत्ती बुझ गयी
ये दिल जलने लगे
बत्ती बुझ गयी
ये दिल जलने लगे
बत्ती बुझ गयी
ये दिल जलने लगे
बत्ती बुझ गयी
ये दिल जलने लगे

आधी रात का ये मौसम खूब है
ये मौसम खूब है
ये मौसम खूब है
मेरे सामने
हो मेरे सामने मेरा महबूब है

मेरे सामने मेरा महबूब है
आधी रात है बाकि
हो आधी रात है बाकि
हाय कुछ कीजिये
हाय कुछ कीजिये
कुछ कीजिये आधी रात है बाकि
कुछ कीजिये जल्दी से
हो जल्दी से सुबह न होने दीजिये(हो जल्दी से सुबह न होने दीजिये)

जल्दी से सुबह न होने दीजिये(जल्दी से सुबह न होने दीजिये)

आधी रात भी बातों में खो गयी
बातों में खो गयी
बातों में खो गयी
जाने दो मुझे रे जाने दो मुझे
अब सुबह हो गयी

जाने दो मुझे अब सुबह हो गयी
हो आधी रात को हो आधी रात को
हो आधी रात को कल फिर तू आएगी
कल फिर तू आएगी
कल फिर तू आएगी
वादा आज ये
हो वादा आज यह तू करके जाएगी
हो वादा आज यह तू करके जाएगी

वादा आज यह मैं करके जाउंगी
वादा आज यह मैं करके जाउंगी

हो वादा आज यह तू करके जाएगी
वादा आज यह तू करके जाएगी

वादा आज यह मैं करके जाउंगी
वादा आज यह मणि करके जाउंगी
हो वादा आज यह तू करके जाएगी
वादा आज यह मैं करके जाउंगी
हो वादा आज यह तू करके जाएगी
वादा आज यह मैं करके जाउंगी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP