Kahin Se Aayi Rani

हम टीनो शैतान बड़े है लेकिन हम है राम बड़े है
हमने तुमको बड़ा सत्या, तुम्हें हमको गले लगा
मैडम तुम जीते हम हरे, कान पकेते हैं हम सारे
भूल हमारी माफ करो अब्ब ने दो गुसा छोडो
छोटे छोटे दिल ना तोड़ो
दीदी तुम हम सब की जान हो, बिन मा के बचाओ की मा हो

कहीं से आई रानी कहीं से आया राजा
तो झूमो नाचो गाओ बजाओ बैंड बजाओ
कहा से आई रानी कहा से आया राजा
ना कोई खिड़की ना कोई दरवाजा
कहीं से आई रानी कहीं से आया राजा
तो झूमो नाचो गाओ बजाओ बैंड बजाओ
बहुत महलो की रानी माई गलियो का राजा
आ खेलो राजा रानी का ये खेल आज

वो जादू है के जादू जो चले
नज़र झूम उठे के फूल मुस्कुराये
उसे दुनियावाले पहाड़ कहते हैं
उसे ये दिलवाले प्यार कहते हैं
नए नए साथी नई राहे
चलो साथ मिल्कर लो थम लो ये बहे
के बहे थम ने से ये फूल खिलते हैं
ये फूल खिलने से ये दिल मिलते हैं

कहीं से आई रानी कहीं से आया राजा
तो झूमो नाचो गाओ बजाओ बैंड बजाओ

कहीं से चिड़िया ने चुराया एक दाना
अरे ओ काले कौवे ना शोर मचाना
ओह लुक चुप जाना मकाई का दाना
ओ राजे की बेटी भी अभी ना आना
में बोलू आई लव यू, तुम बोलो आई लव यू
चलोजी गेट हंसते वहा पर चलते हैं
ये प्यार वाले जादू जहान चलते हैं

कहीं से आई रानी कहीं से आया राजा
तो झूमो नाचो गाओ बजाओ बैंड बजाओ
कहां से आई रानी कहा से आया राजा
ना कोई खिड़की ना कोई दरवाजा
कहीं से आई रानी कहीं से आया राजा
तो झूमो नाचो गाओ बजाओ बैंड बजाओ
बहुत महलो की रानी माई गलियो का राजा
आ खेलो राजा रानी के खेल आज
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE