Jaan Ki Yeh Baazi

जान की ये बाज़ी आख़िरी बाज़ी खेलेंगे हम
जिंदा हुआ तू फिर से हममे मर गये हम
दुनिया से आज उठ जाएगा दुश्मन तेरा
मेरे दोस्त मेरे दोस्त मेरे दोस्त
तेरी कसम तेरी कसम
जान की ये बाज़ी आख़िरी बाज़ी खेलेंगे हम
जिंदा हुआ तू फिर से हममे मर गये हम
दुनिया से आज उठ जाएगा दुश्मन तेरा
मेरे दोस्त मेरे दोस्त मेरे दोस्त
तेरी कसम तेरी कसम
जान की ये बाज़ी आख़िरी बाज़ी खेलेंगे हम

अभी देखनी थी तुझको दुनिया की हर बहार
तू चल दिया अभी से हमे करके बेकरार
जब तक ना तेरी मौत का बदला चुकाएँगे
दुश्मन तो क्या है खुद को माफ़ कर ना पाएँगे
दुनिया से आज उठ जाएगा दुश्मन तेरा
मेरे दोस्त मेरे दोस्त मेरे दोस्त
तेरी कसम तेरी कसम
जान की ये बाज़ी आख़िरी बाज़ी खेलेंगे हम

ल ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

दिल बन के धड़कती है सीने मे तेरी याद
हर सांस बन गयी है तेरी याद मे फरियाद
तू चुप हुआ तो क्या हुआ जवाब देंगे हम
तेरे खून के हर कतरे का हिसाब लेंगे हम
दुनिया से आज उठ जाएगा दुश्मन तेरा
मेरे दोस्त मेरे दोस्त मेरे दोस्त
तेरी कसम तेरी कसम
जान की ये बाज़ी आख़िरी बाज़ी खेलेंगे हम
जिंदा हुआ तू फिर से हममे मर गये हम
दुनिया से आज उठ जाएगा दुश्मन तेरा
मेरे दोस्त मेरे दोस्त मेरे दोस्त
तेरी कसम तेरी कसम

ला ला ला ला ला ला ला ला ला
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE