Ye Zamin Gaa Rahi Hai

वुहु हु हे हे हे वू वू वू

यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है

यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है

शोख कलियों के घूँघट सरकने लगे है
शोख कलियों के घूँघट सरकने लगे है
मस्त फूलों के दिल भी धड़कने लगे है
यह बहारो का दिलकश समां गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है

झूमकर पर्बतो पे घटा छा रही है
झूमकर पर्बतो पे घटा छा रही है
प्यार की उम्र शायद करीब आ रही है
मेरा दिल प्यार की यह दास्तान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है

भूल कर राह कोई हसीं आ न जाये
भूल कर राह कोई हसीं आ न जाये
इस जगह कोई परदानशीं आ न जाये
इस जगह आज एक नौजवान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है
यह जमीन गा रही है आसमान गा रहा है
साथ मेरे यह सारा जहा गा रहा है

ला ला ला ला ला ला ला ला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP