Zamana Kya Kahega

ज़माना क्या कहेगा तुम अगर हम को भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे
ज़माना क्या कहेगा
ज़माना क्या कहेगा तुम अगर हम को भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे
ज़माना क्या कहेगा

नहीं कुछ ग़म हमें इस का कहे दुनिया जो दीवाना
नहीं कुछ ग़म हमें इस का कहे दुनिया जो दीवाना
हमारी बेबसी को हाय तुम ने भी नहीं जाना
हमारा हाल क्या होगा जो तुम भी मुस्कुरा दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे
ज़माना क्या कहेगा

वो दरिया का कनारा वो सुहानी चाँदनी रातें
वो दरिया का कनारा वो सुहानी चाँदनी रातें
जहाँ हम तुम किया करते थे छुपकर प्यार की बातें
न सोचा था कभी हमने की तुम ये सब भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे
ज़माना क्या कहेगा
ज़माना क्या कहेगा तुम अगर हम को भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे
ज़माना क्या कहेगा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP