Yeh Raaten

ये राते नई पुरानी
ये राते नई पुरानी
आते
आते जाते
कहती है कोई कहानी

ये राते नई पुरानी
आते
आते जाते
कहती है कोई कहानी
ये राते

आ रहा है देखो कोई
जा रहा है देखो कोई
सब के दिल हैं
जागे जागे
सब की आँखे
खोई खोई
खामोशी करती है बाते
ये राते नई पुरानी
आते
आते जाते
कहती है कोई कहानी
ये राते

क्या समा है
जैसे खुशबू
उड़ रही हो कलियों से
गुज़री हो निंदिया में
पलकों की गलियों से
सुंदर सपनों की बाराते
ये राते नई पुरानी
आते
आते जाते
कहती है कोई कहानी
ये राते

कौन जाने कब चलेंगी
किस तरफ से ये हवाएँ
साल भर तो याद रखना
ऐसा ना हो भूल जाए
इस रात की मुलाक़ाते
ये राते नई पुरानी
आते
आते जाते
कहती है कोई कहानी
ये राते नई पुरानी
आते
आते जाते
कहती है कोई कहानी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE