Yeh Husn Bhi Hai Ek Maikhana

ओ I am sorry
असली नशा है कोई तो वो है सबब का
बदनाम हुआ नाम बेचारी शराब का
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना
ये है, गर्दन मेरी एक सुराही
आँख मेरी है पैमाना
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना

नशा जुलफो में होतो पे रंगत
मस्ती है पॅल्को मे या या या, आ आ
नशा जुलफो में होतो पे रंगत
मस्ती है पॅल्को में
इस सरूर की महफ़िल हू
जन्नत मेरी जवलो में
अंगड़ाई में साथ च्छूपा है
तुम भी घूमे नही जाना, पर्प पा
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना
ये ये ये है हुसन भी एक मैखना

आँचल अपना ल़ाहेरा दूं तो
हो जाए शाम गुलाबी, गुल गुल गुलाबी
आँचल अपना ल़ाहेरा दूं तो
हो जाए शाम गुलाबी
जिस भी से निगाहें मिला दूं
हो जाए वो भी शराबी
चलता फिर ता मैं बना हूँ
हर कोई मेरा दीवाना
ये ये ये है हुसान भी एक मैखना
ये ये ये है हुसान भी एक मैखना
गर्दन मेरी एक सुराही
आँख मेरी है पैमाना
ये ये ये है हुसान भी एक मैखना
ये ये ये है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE