Chale Ho Kahan Karke Ji Bekarar

मसीहा बन के बीमारों को
इस पर छोड़े जाते हो
तक़लीफ़ भी दे जाते हो
दिल भी तोड़े जाते हो
चले हो कहाँ
चले हो कहाँ
कर के जी बेकरार
चले हो कहाँ
कर के जी बेकरार
ओ सइयां राजा
ओ सइयां राजा
दिल में समां के
भूलने वाली देख
लिया तेरा प्यार
भूलने वाली देख
लिया तेरा प्यार
निकाला हमें
निकाला हमें
घर में बुला के
चले हो कहाँ
कर के जी बेकरार

ओ पिया न जा रे मेरी क़सम
ओ पिया न जा रे मेरी क़सम
ओ मैं तो मर
जायँगी रे सनम
ओ मैं तो मर
जायँगी रे सनम
ओ सइयां राजा
ओ सइयां राजा
दिल में समां के
भूलने वाली देख
लिया तेरा प्यार

ओ झूठी झूठी तू
कसम न खा
ओ झूठी झूठी तू
कसम न खा
ओ गोरी जाने दे दिल न जला
ओ गोरी जाने दे दिल न जला
निकाला हमें
निकाला हमें
घर में बुला के
चले हो कहाँ
कर के जी बेकरार
चले हो कहाँ
कर के जी बेकरार

ओ आजा तुझपे
लुटा दूँ ये प्यार
ओ आजा तुझपे
लुटा दूँ ये प्यार
ओ दिल की बगिया
नज़र की बहार
ओ दिल की बगिया
नज़र की बहार
ओ सइयां राजा
ओ सइयां राजा
दिल में समां के
भूलने वाली देख
लिया तेरा प्यार
भूलने वाली देख
लिया तेरा प्यार

अगर ये सच है
तो राज़ी हैं हम
अगर ये सच है
तो राज़ी हैं हम
तू मेरी गोरी
मैं तेरा बालम
तू मेरी गोरी
मैं तेरा बालम
निकाला हमें
निकाला हमें
घर में बुला क
चले हो कहाँ
कर के जी बेकरार
चले हो कहाँ
कर के जी बेकरार
भूलने वाली देख
लिया तेरा प्यार
भूलने वाली देख
लिया तेरा प्यार.
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE