Ye Kaisa Nasha Nasha

ये कैसा नशा नशा है
ये धड़कन मेरी जवा है
ये कैसा नशा नशा है
ये धड़कन मेरी जवा है
सांसो मे बस जा तू मेरी
दिल मे उठा तुफ़ा है

ये कैसा नशा नशा है
ये धड़कन मेरी जवा है
सांसो मे बस जा तू मेरी
दिल मे उठा तुफ़ा है

ये कैसा नशा नशा है (ये कैसा नशा नशा है)
ये धड़कन मेरी जवा है (ये धड़कन मेरी जवा है)

ऐसे ना देखो मुझको पिया
घबरा रहा है मेरा जिया
तुमसे ये दिल कह रहा है

ओ ओ ओ छोड़ो सनम ये शर्मो हया
ये प्यार है ना कोई नया
सदियों का ये सिलसिला है
आलम है ये बेखुदी का
दिल मेरे बस मे कहा है

ये कैसा नशा नशा है
ये धड़कन मेरी जवा है

ये कैसा नशा नशा है (ये कैसा नशा नशा है)

ऐसे ना लो तुम अंगड़ाइया
बढ़ने लगी हैं बेताबिया
मौसम भी है आशिकाना

हो ओ ओ ये रात और ये तन्हाईया
डसने लगी हैं पूर्वाइया
मुश्किल है अब दूर जाना
मैं ना भी तुमसे कहु तो
वो तुम समझना के हा है

ये कैसा नशा नशा है
ये धड़कन मेरी जवा है
ये कैसा नशा नशा है
ये धड़कन मेरी जवा है
सांसो मे बस जा तू मेरी
दिल मे उठा तुफ़ा है

ये कैसा नशा नशा है
ये धड़कन मेरी जवा है
सांसो मे बस जा तू मेरी
दिल मे उठा तुफ़ा है
हम म म म (हम म म म )
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE