Chhota Sa Mann Hai

छोटा सा मन्न है
मन में सनम है
छोटा सा मन्न है
मन में सनम है
सनम एक ख्वाब है
सनम एक ख्वाब है
ख्वाब है बस ख्वाब
है ख्वाब है ख्वाब है

क्या यही इश्क़ है
क्या यही इश्क़ है
इश्क़ एक बहता दरिया
जो कभी न थमा
इश्क़ एक ऐसा सपना
जो न हासिल हुआ
गर इश्क़ है खुदा तो खुदा
दर्द देता है क्यूँ
गर इश्क़ है खुदा तो खुदा
दर्द देता है क्यूँ
इश्क़ इश्क़ यह इश्क़ इश्क़ है
क्या यही है इश्क़ इश्क़
इश्क़ इश्क़ यह इश्क़ इश्क़ है
क्या यही है इश्क़ इश्क़
आए आए आए आए आए आह
छोटा सा मन्न है
मन में सनम है
छोटा सा मन्न है

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म म

आँखों में जो सपना था
लगता कितना अपना था
आँखों में जो सपना था
लगता कितना अपना था
दिल की नगरी में रहता था
साँसों में फूलों सा खिलता था
छोटा सा मन्न है आ
मन में सनम है
छोटा सा मन्न है

इश्क़ पत्ते पतझड़
का जो कहीं न टिका
इश्क़ आँसू आँखों
का जो रुकाये न रुका
गर इश्क़ है खुदा तो खुदा
दर्द देता है क्यूँ
गर इश्क़ है खुदा तो खुदा
दर्द देता है क्यूँ
इश्क़ इश्क़ यह इश्क़ इश्क़
है क्या यही है इश्क़ इश्क़
इश्क़ इश्क़ यह इश्क़ इश्क़
है क्या यही है इश्क़ इश्क़
छोटा सा मन्न है
मन में सनम है
छोटा सा मन्न है
आए आए आए
रे प् प् रे प् प्
प् प् रे प् रे प्
यह ज़िन्दगी कल तेरे नाम थी
ख़ुशी का पैगाम थी
आज न तू है न तेरा साथ है
तेरा छोड़ा हुआ
हर लम्हा पास है
छोटा सा मन्न है
मन में सनम है
छोटा सा मन्न है
मन में सनम है
सनम एक ख्वाब है
सनम एक ख्वाब है
ख्वाब है बस
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE