Aaj Sajke Niklee Hai

आज सजके निकली है मेरी लैला
मेरी लैला मेरी लैला
के लोगो को पसीना आ गया
के लोगो को पसीना आ गया
बे मौसम होगी बारिश

ब ब बारिश

हाँ बारिश
बे मौसम होगी बारिश
बे मौसम होगी बारिश
जैसे सावन
जैसे सावन का महीना आ गया
अरे आज सजके निकली है मेरी लैला
मेरी लैला मेरी लैला हाँ
के लोगो को पसीना आ गया
के लोगो को पसीना आ गया

चाल में उसकी एक नशा है
जो होगा न किसी बोतल में
आँखों से उसकी बरसी है शोले
जैसे बिजली चमके है बदल में
वो लगती है
वो लगती है एक क़यामत
एक क़यामत एक क़यामत हाँ
जिसे देख के मुझ को जीना आ गया
जिसे देख के मुझ को जीना आ गया
आज सजके निकली है मेरी लैला
मेरी लैला मेरी लैला ओ लैला
के लोगो को पसीना आ गया
के लोगो को पसीना आ गया

मुझको क्यू बदनाम है करता
ओ मजनू पागल दीवाने

ना कर ग़ुस्सा मुझपे जानम
हम आशिक़ तेरे सदियों पुराने

ऐसे मुझसे ए
ऐसे मुझसे तू मिला है
तू मिला है तू मिला है हो
जैसे छल्ले मैं नागिना आ गया
जैसे छल्ले मैं नागिना आ गया

आज सजके निकली है मेरी लैला
मेरी लैला मेरी लैला
हररर्र हु ररर्र हाँ
के लोगो को पसीना आ गया
के लोगो को पसीना आ गया
बे मौसम होगी बारिश

क्यू बारिश

हाँ बारिश
बे मौसम होगी बारिश बे मौसम होगी बारिश
जैसे सावन का महीना आ गया

जैसे सावन का महीना आ गया
के लोगो को पसीना आ गया
जैसे सावन का महीना आ गया (जैसे सावन का महीना आ गया)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE