Woh Pilaye To Zara

वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए
वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए
दोस्ती के नाम पर छलका के पीना चाहिए, ए ए ए ए
वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए
दोस्ती के नाम पर छलका के पीना चाहिए, ए ए ए ए
वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए

जब घटा छाए तो जुल्फों की महकती छांव में
जब घटा छाए तो जुल्फों की महकती छांव में
उनके होंठो की कसम, उनके होंठो की कसम
खा खा के पीना चाहिए
उनके होंगे की कसम खा खा के पीना चाहिए
दोस्ती के नाम पर छलका के पीना चाहिए, ए ए ए ए
वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए

ये जवां मौसम ये भीगी रात ये ठंडी हवा
ये जवां मौसम ये भीगी रात ये ठंडी हवा
आज तो महबूब के आज तो महबूब के घर जाके पीना चाहिए
आज तो मह॒बूब के घर जाके पीना चाहिए
दोस्ती के नाम पर छलका के पीना चाहिए, ए ए ए ए
वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए

मय भी हैं साक़ी भी हैं सागर भी हैं मीना भी हैं
मय भी हैं साक़ी भी हैं सागर भी हैं मीना भी हैं
अब तो उनको भी मेरे अब तो उनको भी मेरे
पास आके पीना चाहिए
अब तो उनको भी मेरे पास आके पीना चाहिए
दोस्ती के नाम पर छलका के पीना चाहिए, ए ए ए ए
वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए
वो पिलाये तो जरा लहरा के पीना चाहिए, ए ए ए ए
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE