Unbreakable

तुमने समझा हमें
हम निठले बड़े
मेरे जज़्बात क्यूँ यह
तेरे पल्ले ना पड़े

तुमने समझा हमें
हम निठले हैं बड़े
मेरे जज़्बात क्यूँ यह
तेरे पल्ले ना पड़े
जाने क्यूँ हुआ यूँ (पा पा पा)
Life मैं प्यार वाला लोचा (पा पा पा)
टूटा जो यह दिल तो (पा पा पा)
खाली दिमाग़ ने यह सोचा (पा पा पा)
काश यह दिल unbreakable होता
इतना की bubble होता
उलफत मैं धोके ख़ाके stable होता
Unbreakable होता
इतना की bubble होता
उलफत मैं धोके ख़ाके stable होता
तुमने समझा हमें

याद हैं रातों की वो बातें (हा हा हा हा)
चद्दर मैं चुप चुप के जो होती थी (हा हा हा हा)
तेरा good night love you [A7सुनके (हा हा हा हा)
नींद पलकों पे मेरे सोती थी (हा हा हा हा)
अब तो नींद पलकों को मारे fight रे
रात हस्ती हैं पड़ोसी के खराटे पे
और दिल हाय चद्दर मैं चुपके रोता
काश यह दिल थोड़ा waterproof होता
इश्क़ से एलूफ होता
गम मैं भी हस्ता बेवकूफ़ होता
Unbreakable होता
इतना की bubble होता
उलफत मैं धोके ख़ाके stable होता
तुमने समझा हमें

पहले मेरे घर की राहें (हा हा हा हा)
तेरी गलियों सो हो के मुड़ती थी (हा हा हा हा)
दिल की पतंग हौले हौले (हा हा हा हा)
तेरे खिड़की से होके उड़ती थी (हा हा हा हा)
अब गलियों मैं tɾaffic का आना जाना हैं
खिड़की पे पर्दों का ताना बाना हैं
और दिल हाए कटी पतंग सा होता
काश यह दिल थोड़ा extɾa stɾong [Am]होता
Muscular king Kong [Am]होता
तो फिर ये रोना कितना wrong [Am]होता
Unbreakable होता
इतना की bubble होता
उलफत मैं धोके ख़ाके stable होता
तुमने समझा हमें
तुमने समझा हमें
तुमने समझा हमें
तुमने समझा हमें
तुमने समझा हमें
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP