Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam

वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया

बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए हम भी खो गए
एक राह पर चल के दो क़दम
वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया

जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया क्या हसीं सितमवक़्त ने किया
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE