Mera Dil Jo Mera Hota

मेरा दिल जो मेरा होता
पलकों पे पकड़ लेती
होंठों पे उठा लेती
हाथों मे खुदा होता
मेरा दिल ला ला ला हा हा हा

सूरज को मसल के मैं
चन्दन के तरह मलती
सोने का बदन ले कर
कुन्दन की तरह जलती
इस गोरे से चेहरे पर
आइना फ़िदा होता
मेरा दिल ला ला ला हा हा हा

बरसा है कहीं पर तो
आकाश समुन्दर में
इक बूँद है चन्दा की
उतरे न समुन्दर में
दो हाथों के ओख में ये
गिर पड़ता तो क्या होता
हाथों में खुदा होता
मेरा दिल जो मेरा होता
पलकों पे पकड़ लेती
ला ला ला हाथों में खुदा होता
मेरा दिल ला ला ला हा हा हा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE