Miyan Meri Biwi Meri

अर्रे सुनो रे सुनो रे सुनो सुनो रे सुनो रे सुनो सुनो रे
ए कोई मत सुनो भाई ये ज़रा घर का मामला है

मियाँ मेरा बड़ा बेईमान मेरी निकली रे किस्मत खोटी
के हाय मैं तो मर गयी रे सड गयी रे
ये किसके पल्ले पड गयी रे

बीवी मेरी बड़ी महरबान मुझे मिले ना घर मे रोटी
ये रोज़ करे खटपट रे कहे परे हट रे
मेरे पीछे पीछे दौड़े देखो लिए लठ रे

मेरे बाप की खाए तू कमाई रे बलम
बैठा घर मे तू बन के जमाई रे बलम
तूने ऐसी करी सफाई रे बलम
ना लोटा रहा ना थाली

अरे वा मेरी घरवाली
शौहर हूँ तेरा नौकर तो नहीं
Johnny Walker हूँ जोकर तो नहीं
तू बीवी मेरी अफ़सर तो नहीं
ज़रा सोच के देना गाली हन

कोई इसे समझाओ रे लोगों
अकल है इसकी मोटी

ये रोज़ करे खटपट रे
कहे परे हट रे
मेरे पीछे पीछे दौड़े
देखो लिए लठ रे

मियाँ मेरा बड़ा बेईमान मेरी निकली रे किस्मत खोटी
के हाय मैं तो मर गयी रे सड गयी रे
ये किसके पल्ले पड गयी रे

मैं आ गयी तुझ से तंग रे
तू रोज़ करे है जंग रे
अब रहूं ना तेरे संग रे
तू काहे बड़ा निखहट्टू

हम्म हम्म बिगड़ती क्यूँ हो
माना के हम हैं निखहट्टू
फिर भी तुम पर हैं लट्टू
जब तक थे कुंवारे अच्छे थे
अब तो भाड़े के टट्टू
चाहे लगा दे फाँसी हमको
डाल गले मे चोटी

हाय हाय मैं तो मर गयी रे सड गयी रे
ये किसके पल्ले पड गयी रे

बीवी मेरी बड़ी महरबान
मुझे मिले ना घर मे रोटी
ये रोज़ करे खटपट रे
कहे परे हट रे
मेरे पीछे पीछे दौड़े
देखो लिए लठ रे

मिया मेरा बड़ा
मेहरबान
नहीं इसकी किस्मत फूटी

के अब नहीं खटपट रे(के अब नहीं खटपट रे)
हटो झटपट रे(हटो झटपट रे)
अर्रे जाओ भाई घर(अर्रे जाओ भाई घर )
जाओ चटपट रे(जाओ चटपट रे)

मियाँ मेरा
ए बीवी मेरी
ओ मिया मेरा
बीवी मेरी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE