Waqt Kyon Zaya Karoon

वक़्त क्यों ज़ाया करूँ रोज़ आने जाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
वक़्त क्यों ज़ाया करूँ रोज़ आने जाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में

भर दे नीयत मुझे तू इतनी पीला दे साक़ि
भर दे नीयत मुझे तू इतनी पीला दे साक़ि
ना कमी आएगी कोई तेरे खजाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
वक़्त क्यों ज़ाया करूँ रोज़ आने जाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में

देख कर मस्त निगाहों को नतीजा निकला
देख कर मस्त निगाहों को नतीजा निकला
छोड़िए रखा हैं क्या जाम के टकराने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
वक़्त क्यों ज़ाया करूँ रोज़ आने जाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में

बाद पीने के जो मदहोश हुआ तो जाना
बाद पीने के जो मदहोश हुआ तो जाना
उसने जाका था बड़े प्यार से पैमाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
वक़्त क्यों ज़ाया करूँ रोज़ आने जाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में

उनकी नज़रों से मिली नज़र तो महसूस किया
उनकी नज़रों से मिली नज़र तो महसूस किया
उम्र ज़ा जा के गवाई यूँही मैखाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
वक़्त क्यों ज़ाया करूँ रोज़ आने जाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
सोचता हूँ के मैं रह लू शराब खाने में
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE