Us Paar Sajan

ओ टिम का टिमा टिम्भा तारे करें अचम्भा
ओ टिम का टिमा टिम्भा
ओ टिम का टिमा टिम्भा तारे करें अचम्भा (ओ)
ओ टिम का टिमा टिम्भा (ओ)

उस पार साजन इस पार धारे
ले चल ओ माँझी किनारे किनारे
ले चल ओ माँझी किनारे
उस पार साजन इस पार धारे
ले चल ओ माँझी किनारे किनारे
ले चल ओ माँझी किनारे
ओ कोड़ीया कोड़ीया कवलानी कवलानी
ओ कोड़ीया कोड़ीया कवलानी कवलानी

दूर यहाँ से गाँव पिया का
दूर यहाँ से गाँव पिया का
हाल न पूछे कोई जिया का
हाल न पूछे कोई जिया का
गहरा सागर और मैं अकेली
सूझें न कोई सहारे सहारे
ले चल ओ माँझी किनारे
ओ टिम का टिमा टिम्भा गेंदी गेंदी गेंदी जड़ा टिम्भा टिम्भा टिम्भा

लहरें देखूँ दिल लहराए
लहरें देखूँ दिल लहराए
जल दरपन में पी मुस्काए
जल दरपन में पी मुस्काए
प्यासी अँखियाँ दोनों ये सखियाँ
हरदम करे हैं इशारे इशारे
ले चल ओ माँझी किनारे
उस पार साजन इस पार धारे
ले चल ओ माँझी किनारे किनारे
ले चल ओ माँझी किनारे
ओ टिम का टिमा टिम्भा तारे करें अचम्भा
ओ टिम का टिमा टिम्भा
ओ टिम का टिमा टिम्भा तारे करें अचम्भा (ओ)
ओ टिम का टिमा टिम्भा (ओ)
ओ टिम का टिमा टिम्भा तारे करें अचम्भा (ओ)
ओ टिम का टिमा टिम्भा (ओ)
ओ टिम का टिमा टिम्भा तारे करें अचम्भा (ओ)
ओ टिम का टिमा टिम्भा (ओ)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE