हो मेरे चेहरे की तरफ देखे ना मेरे मेहरबा
हो मेरे चेहरे की तरफ देखे ना मेरे मेहरबा
हा आआ मेरी पायल से सुने बस मेरे दिल की दस्ता
लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाज़ सरम को छोड़ के सब जंजीरे तोड़ के
घुंघरू बाँध लिए की घुंघरू बाँध लिए
लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाज़ सरम को छोड़ के सब जंजीरे तोड़ के
घुंघरू बाँध लिए की घुंघरू बाँध लिए
मैं नाचूँगी आज से मैं मर जाउंगी लाज़ से
मैं नाचूँगी नाचूँगी मैं नाचूँगी आज से
आआआ मर जाउंगी लाज़ से
मैं नाचूँगी आज से मैं मर जाउंगी लाज़ से
आहाँ
पहरे जब गये टूट तो किस्मत जब गयी रूठ तो
पहरे जब गये टूट तो किस्मत जब गयी रूठ तो
साथी सब गये छूट तो सब सच बन गये जूथ
तो घुंघरू बाँध लिए आहाँ तो घुंघरू बाँध लिए
दिल का सौदा कर लिया खाली दामन भर लिया
दिल का सौदा ओ सौदा दिल का सौदा कर लिया
आआआआ खाली दामन भर लिया दिल का सौदा कर लिया
खाली दामन भर लिया आहाँ ये महफ़िल की रात है
दौलत की बरसात है ये महफ़िल की रात है
दौलत की बरसात है नगमो की बारात है
अब गम की क्या बात है
घुंघरू बाँध लिए आहाँ के घुंघरू
लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाज़ सरम को छोड़ के सब जंजीरे तोड़ के
घुंघरू बाँध लिए के घुंघरू बाँध लिए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký