Lal Chunariya Odh Ke

हो मेरे चेहरे की तरफ देखे ना मेरे मेहरबा
हो मेरे चेहरे की तरफ देखे ना मेरे मेहरबा
हा आआ मेरी पायल से सुने बस मेरे दिल की दस्ता

लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाज़ सरम को छोड़ के सब जंजीरे तोड़ के
घुंघरू बाँध लिए की घुंघरू बाँध लिए
लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाज़ सरम को छोड़ के सब जंजीरे तोड़ के
घुंघरू बाँध लिए की घुंघरू बाँध लिए

मैं नाचूँगी आज से मैं मर जाउंगी लाज़ से
मैं नाचूँगी नाचूँगी मैं नाचूँगी आज से
आआआ मर जाउंगी लाज़ से
मैं नाचूँगी आज से मैं मर जाउंगी लाज़ से
आहाँ
पहरे जब गये टूट तो किस्मत जब गयी रूठ तो
पहरे जब गये टूट तो किस्मत जब गयी रूठ तो
साथी सब गये छूट तो सब सच बन गये जूथ
तो घुंघरू बाँध लिए आहाँ तो घुंघरू बाँध लिए

दिल का सौदा कर लिया खाली दामन भर लिया
दिल का सौदा ओ सौदा दिल का सौदा कर लिया
आआआआ खाली दामन भर लिया दिल का सौदा कर लिया
खाली दामन भर लिया आहाँ ये महफ़िल की रात है
दौलत की बरसात है ये महफ़िल की रात है
दौलत की बरसात है नगमो की बारात है
अब गम की क्या बात है
घुंघरू बाँध लिए आहाँ के घुंघरू
लाल चुनरिया ओढ़ के दिल के टुकड़े जोड़ के
लाज़ सरम को छोड़ के सब जंजीरे तोड़ के
घुंघरू बाँध लिए के घुंघरू बाँध लिए
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE