उस दिन की बात है रमिया नाओ
लेके नाओ लेके सागर गया
जाल बिच्छाने को जइयो रे ना
रमैया जइयो रे ना
रमैया तूफान आएगा
आज तो तड़के से
डाई आँख फड़के रे
रुक जेया रे आज
कुच्छ हो जाएगा
हो उस दिन की बात
है रमिया नाओ लेके
नाओ लेके सागर गया
डू धुलो की लाली में
सागर के पानी में
सागर की लहरों में
रमैया घूम हो गया
डू धुलो की लाली में
सागर के पानी में
सागर की लहरों में
रमैया घूम हो गया
बीत गयी दो हाई रे
च्चती पे त्रिहाई रे
बीत गयी दो हाई रे
च्चती पे त्रिहाई रे
रमणी बाहोली हो गयी
रमणी बाहोली हो गयी
कोलहर जेया जामुई
रात पार जेया
जामुई ओ लहर जेया
जामुई रमैया का
समय हो गया
जामुई रमैया का समय हो गया
लहरिया ले तो आई
रमैया की लाश आई
लॉरी सुनके गयी
किनारे सुलके गयी
लहरिया ले तो आई
रमैया की लाश आई
लॉरी सुनके गयी
किनारे सुलके गयी
उस दिन की बात है
रमिया नाओ लेके
नाओ लेके सागर गया
नाओ लेके सागर गया