Babu Darogaji

बाबू दरोगा जी हाए
कौन कुसूर पे हमका कहत हो चोर
बाबू दरोगा जी रे
हम है नगरिया मे जैसे के पनवा मे मोर
बाबू दरोगा जी हा

बाबू दरोगा जी हमका तो देखो
अंखिया मिलाओ ज़रा
हा अंखिया मिलाओ ज़रा

बक बक ना कर देख वरना
खिला दूँगा थाने की तुझको हवा
अरे बक बक ना कर देख वरना
खिला दूँगा थाने की तुझको हवा, जा

बाबू दरोगा जी हमपे दया करो
हम है बड़े कमजोर
बाबू दरोगा जी हा

ए ए ए ए

तुमरी वर्दी देख के ये दिल
धड़कत है पल पल
अरी चल चल
गली मा आवत हो तुम जैसे
आए कोई राजा
अरे जा जा

पर तुम ऐसे बेदर्दी हो
हो गर्मी हो या सर्दी हो
तुम करते हो ज़ुल्म

देख सुधर जाओ तुम अब भी
नही तो भेजा फ़िरेगा जब भी
कर देंगे सीधा हम

ए ए ए ए

बाबू दरोगा जी चंदा हो तुम
और हम सब है तुमरी चकोर
बाबू दरोगा जी हाए
कौन कुसूर पे हमका कहत हो चोर
बाबू दरोगा जी
हम है नगरिया मे जैसे के पनवा मे मोर
बाबू दरोगा जी हाए

ए ए ए ए
ए ए ए ए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP