तुम्हारा नाम क्या है
प्रेम कुमारी
तुम्हारा नाम क्या है
प्रेम कुमारी
कहा पे रेहती हो
प्रेम नगर में
प्रेम नगर में कहा
प्रेम नगर की प्रेम गली में
प्रेम hotel के पीछे
प्रेम नगर की प्रेम गली में
प्रेम hotel के पीछे
प्रेम निवास छेह मेल की
Building में सबसे नीचे
तुम्हारा नाम क्या है
प्रेम कुमारी
हा कहा पे रेहती हो अरे बोला
अरे प्रेम नगर में
अरे अच्छा प्रेम कुमारी जी
तुम कितना पढ़ी लिखी हो
अच्छा प्रेम कुमारी जी
तुम कितना पढ़ी लिखी हो
यह तो बताओ फुर्सत में
तुम आखिर क्या करती हो
प्यार के college से M L की
Degree मैंने ली है
M L की degree यह कौन से degree है
प्यार के college से
Master of love की degree ली है
सिर्फ मोहब्बत ही है
जो अब तक मैंने की है
झूटी fraud
तुम्हारा नाम क्या है
प्रेम कुमारी
कहा पे रेहती हो
अरे प्रेम नगर में हां हां
प्रेम कुमारी प्रेम का मतलब
तो हमको बतला दो
प्रेम कुमारी प्रेम का मतलब
तो हमको बतला दो
Film तो बाद में देखेंगे
ज़रा tɾailer तो दिखला दो
प्यास ज़रा बढ़ने दो
जवानी के रंग को चढ़ने दो
प्यास ज़रा बढ़ने दो
जवानी के रंग को चढ़ने दो
अभी तो एक काली हो
फूल ज़रा बान ने दो
तुम्हारा नाम क्या है
प्रेम कुमारी
कहा पे रेहती हो
अरे प्रेम नगर में
अच्छा प्रेम कुमारी जी
बहाना छोडिये
प्यार का मतलब क्या होता है
हम से सुनिये
प्यार का मतलब होता है
एक दुझे का हो जाना
प्यार अगर करना हो
तो प्रेम नगर में आना
अरे प्यार अगर करना हो
तो प्रेम नगर में आना
अच्छा तो श्रीमान जी यह बताइए
की प्रेम नगर है कहा
हम्म प्रेम नगर है सारी दुनिया
प्रेम नगर है चाँद सितारे
प्रेम नगर है सारी दुनिया
प्रेम नगर है चाँद सितारे
हो हो प्रेम नगर है फूल और कलियाँ
प्रेम नगर है हसीं नज़ारे
यह दिल मेरा प्यार का घर है
यह दिल मेरा प्यार का घर है
सारी दुनिया प्रेम नगर है
तुम्हारा नाम क्या है
प्रेम कुवारा
कहा पे रहते हो
अजी प्रेम नगर में
प्रेम नगर में कहा
प्रेम नगर की प्रेम गली में
प्रेम hotel के पीछे
प्रेम नगर की प्रेम गली में
प्रेम hotel के पीछे
प्रेम निवास छेह मेल की
Building में सबसे नीचे
तुम्हारा नाम क्या है
प्रेम कुवारा
तुम्हारा नाम क्या है
अजि प्रेम कुमारी
तुम्हारा नाम क्या है
अजि प्रेम कुवारा
तुम्हारा नाम क्या है
हा प्रेम कुमारी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký