Dil Mera Ek Tara

दिल मेरा इकतरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
दिल मेरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
धडकनों से भी अनजाना
ये बिया बाण विराना
है तेरे प्यार की धुन से बेगाना
दिल मेरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
आ आ आ आ आ आ आ आ

प्यार होता है क्या
तुमसे जाना सनम
साथ परछाईया
हर गड़ी हर कदम
महके मेरी साँसों में
तेरी खुशबु साजन
मन से मन का रिश्ता
न टूटे कोई कारन
चमकी है आज मेरी ज़िन्दगी ओ
दिल मेरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
दिल मेरा इकतरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
धडकनों से भी अनजाना
ये बिया बाण विराना
है तेरे प्यार की धुन से बेगाना
दिल मेरा दिल मेरा इकतरा (दिल मेरा)
दिल मेरा बेहोष बंजारा

न कोई ख़्वाहिशें न कोई इल्तेजा
तुम निभाते रहे
दिल से दिल की वफ़ा
तूने बड़ी देर से जाना
मैं हूँ तेरी जोगन
कोरे कागज की तरह
कोरा मेरा ये मन
बरसादे आज बादल प्यार का ओ
दिल मेरा इकतरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
दिल मेरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
धडकनों से भी अनजाना
ये बिया बाण विराना
है तेरे प्यार की धुन से बेगाना
दिल मेरा दिल मेरा आवारा
दिल मेरा बेहोष बंजारा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE