Tu Jo Bole Han To Han

मैं जो बोलू हाँ तो हाँ मैं जो बोलू ना तो ना
मैं जो बोलू हाँ तो हाँ मैं जो बोलू ना तो ना

मंज़ूर मंज़ूर मुझे हैं मेरे सजना
तू जो बोले हाँ तो हाँ तू जो बोले ना तो ना

मैं जो बोलू हाँ तो हाँ मैं जो बोलू ना तो ना

तुमसे जो मैं कहूँ तुम करोगी बस वही (आ आ आ आ)
हाँ मैं करुँगी वहीं
ये कभी ना सोचोगी क्या गलत है क्या सही

नहीं नहीं कभी नहीं
ये मुझे मंज़ूर है सजना

मैं जो बोलू
हाँ तो हाँ
मैं जो बोलू

ना तो ना
तू जो बोले

हाँ तो हाँ
तू जो बोले
ना तो ना

प्यार की राह में फिर वो मोड़ आये ना (आ आ आ आ)
तौबा मेरी कभी नही
मेरी जिंदगी मेरा साथ छोड़ जाए ना

तू है जहाँ मैं हूँ वही
ये मुझे मंज़ूर है सजना
तू जो बोले हाँ तो हाँ तू जो बोले ना तो ना
हे मैं जो बोलू हाँ तो हाँ मैं जो बोलू ना तो ना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP