Yeah
ठीक है ठीक है
ठीक है ठीक है
ठीक है ठीक है
बाकी सब ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है ठीक है
आ!
जो भी ये करते
ठीक है, ठीक है, ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
बाकी सब ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है, ठीक है
आ
जो भी ये करते
ठीक है, ठीक है, ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
आ
भाई तेरा stɾonger
बाकी सब वीक है
भाई तेरा drake
बाकी सब मेअक हैं
आँह, भाई तेरा dope
बाकी सब ठीक है, ठीक है, ठीक है
बचपन से जवानी मैने करा stɾuggle
तभी खड़ा अपने पैरो पे हुआ मैं सफल
ज़माने के साथ यार दोस्त गये बदल
Speed बात का इकके ने कर डाला कतल
मेरा, मेरा Lifestyle सिक है
Hip hop देता मुझे kick है
Lit है, पूरा सीन मेरा lit है
इक्का music से addict है
न्यू bass करे boom
beat करे bang
बातों में मेरे है देल्ही का slang
तेरी बेहन मेरी fan
मेरी fan तेरी बेहन
उससे लगता मेरा काम
तुम सब्ब से कायम
साले Hip Hop के नाम पे ये हगते हैं
इनकी जो असलियत ये उनसे भागते हैं
तेरे काम पे मुझ जैसे हस्ते
किताबें है खाली
बस भारी बस्ते हैं
ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
बाकी सब ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है, ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है, ठीक है, ठीक है, ठीक है
ना मैं नास्तिक
ना मैं आस्तिक
बस बातें करूँ मैं Sarcatics
Fake रप्पेरो की होने लगी सुन्न के मुझे
ढीली कच्चों के Elastic
प्लास्टिक ये सब्ब रॅपर
इनकी लूँगा मैं धीरे से कह कर
मैं नूच लूँगा
तू सोच भी ना
इश्स खेल में तू मुझसे बेहतर
गयी दोनो की
इक्का और गोलू ना देते कोई फक
कल्ले में तू पहले सतक
सीख ले चलना वरना तू भटक
दो लौंदो ने आफ़त मचाई
घर पे जेया बैठो
आँधी है आई
हम जैसे बन'ने की करते रहो tɾy
सब पे भारी जमुनपुरी दो भाई
ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
ठीक है, ठीक है
बाकी सब ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है ठीक है ठीक है ठीक है
यमुनापारी अत्याचारी अबकी बारी फुल तैयारी
Motivation [C7]Celebration
खून में ही वफ़ादारी
लौंदे तेज़्ज़ लंबी गाड़ी
गाने लिख लिखे के फादी
जेब ही नही
अपनी बात भी मैं रखता भारी
बात सुन्न ध्यान से
Free में तू ज्ञान ले
तेरे बॅस की बात नही
बात में मान ले
मेरी लगी चाँदी
तेरे लाग्गे वांदे..वांदे
मैं independent, तू
Company को गा**द दे..गा**द दे
मुझे करो follow या करो unfollow
जो भी मैने उगला तुम करो solo
चाहे करो team में,या करो solo
अब कुछ बोलो
बेटा कुछ बोलो
एब्ब मैं हसूँगा, तुम सारे रो लो
जहा से आए थे , वही को हो लो
एक जैसे बातें क्यूँ करते हम दो लोग
अब कुछ बोलो
बेटा कुछ बोलो
बड़डबोले की बोलती बंद
बोल के देखो कर दूँगा झंड
Music के नशे में हो रहा भांड
खुद पे नही talent पे है घमंड
मुझे जैसे कम लीते जनम
तुझसे Superior मा की कसम
मारु ऐसे मंतर, जंतर मंतर
नकली रैपरों को कर दू भसम
ग़लत है..ग़लत है
ग़लत है..ग़लत है
जो भी हम करते सब्ब ग़लत है
जो भी हम करते सब्ब ग़लत है
ग़लत है..ग़लत है
ग़लत है..ग़लत है
बाकी सब
ठीक है ठीक है
ठीक है ठीक है
ठीक है ठीक है
बाकी सब ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है ठीक है
जो भी ये करते
ठीक है ठीक है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký