Tere Mere Saath

तेरे मेरे साथ जो होता है
बात समझ में आती नहीं
तेरे मेरे साथ जो होता है
सबके साथ वो होता नहीं
जब सारा जग ही सोता है
फिर नींद हमें क्यों आती नहीं
ए ओवे ए
इंतजार में तेरी हूँ तू जरूर आए
ए ओवे ए
इस बहाने अब मेरा चाँद होके नूर आए
कुछ लमहों के लिए है यहाँ जरूर
कोई भी रहा नहीं यहाँ पे बेकसूर
जब दुनिया को देखूँ लगे सब रंगीन
सच्चा भी है झूठा भी है खुशी-ग़म यहीं
दिल वालों ने
सही मानो दिल दिया होगा
दिल वालों ने
कुछ ऐसा ही किया होगा
ना ना ना ना
करता नहीं मैं तुझसे कोई दिल्लगी
अच्छा हूँ या बुरा हूँ मैं हूँ यूँ ही सही
प्यार तेरा चाहा मैने दिल दे दिया
तुझसे बिछड़ के मैं जाऊँगा कहाँ
ए ओवे ए
इंतजार में तेरी हूँ तू जरूर आए
ए ओवे ए
इस बहाने अब मेरा चाँद होके नूर आए
ए ओवे ए
ए ओवे एइयाओआ
ए ओवे ए
ए आंबे एइयाओआ
ए ओवे ए
ए ओवे एइयाओआ
ए ओवे ए
ए ओवे एइयाओआ
ए ओवे ए
ए ओवे एइयाओआ
ए ओवे ए
ए ओवे एइयाओआ
ए ओवे ए
ए ओवे एइयाओआ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE