Kitni Haseen Zindagi

हम हम हम हम
ना ना ना ना ना ना ना
कितनी हसीन ज़िंदगी है ये
होठों पे जैसे कहानी है
सदा यहाँ किसका ठिकाना है
उनकी रवानी में जाना है (हम हम)
बहारों ने हर्सू रंग है बिखेरा
रेत का सेहरा एक पल का घेरा
एक दिन बिखरना यहाँ
दिल भी कहीं है पहाड़ों में
थोडासा कहीं है किनारों में

ना ना ना ना ना ना ना
फिर के चली है ठंडी हवाएँ (रु रु रु रु)
क्या तुम मिलोगे हमसे जहाँ लेके जाए (रु रु रु रु)
भीगी भीगी पलखें कमसिन अदाएँ (रु रु रु रु)
मासूम चेहरा तेरा नहीं भूल पाए
हो हो हो हो
ना ना ना ना ना ना ना
तुम्हे भी कभी ये सताते हैं
मुस्करा के दिल को चुराते हैं
जीने को तो दिल ये चाहता है
जाने फिर क्यों शरमाता है (रु रु रु रु)
रुकता नहीं है सब कुछ बताए
चूपता नहीं है दिल जान जाए
अब रहना किसको यहाँ

ना ना ना ना ना ना ना

हम हम हम हम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE