हम हम हम हम
ना ना ना ना ना ना ना
कितनी हसीन ज़िंदगी है ये
होठों पे जैसे कहानी है
सदा यहाँ किसका ठिकाना है
उनकी रवानी में जाना है (हम हम)
बहारों ने हर्सू रंग है बिखेरा
रेत का सेहरा एक पल का घेरा
एक दिन बिखरना यहाँ
दिल भी कहीं है पहाड़ों में
थोडासा कहीं है किनारों में
ना ना ना ना ना ना ना
फिर के चली है ठंडी हवाएँ (रु रु रु रु)
क्या तुम मिलोगे हमसे जहाँ लेके जाए (रु रु रु रु)
भीगी भीगी पलखें कमसिन अदाएँ (रु रु रु रु)
मासूम चेहरा तेरा नहीं भूल पाए
हो हो हो हो
ना ना ना ना ना ना ना
तुम्हे भी कभी ये सताते हैं
मुस्करा के दिल को चुराते हैं
जीने को तो दिल ये चाहता है
जाने फिर क्यों शरमाता है (रु रु रु रु)
रुकता नहीं है सब कुछ बताए
चूपता नहीं है दिल जान जाए
अब रहना किसको यहाँ
ना ना ना ना ना ना ना
हम हम हम हम
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký