तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा स्वराज न होगा
तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा स्वराज न होगा
लाखो की मेहेनत पर कब्ज़ा
मुठी भर धनवानो का
लाखो की मेहेनत पर कब्ज़ा
मुठी भर धनवानो का
दिन धर्म के नाम पर खुनी
बटवारा इंसानो का
दिन धर्म के नाम पर खुनी
बटवारा इंसानो का
जिसका ये इतिहास रहा है अब
वो अँधा राज़ न होगा
जिसका ये इतिहास रहा है
अब वो अँधा राज़ न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा स्वराज न होगा
वो सच्चा स्वराज न होगा
वो सच्चा स्वराज न होगा
तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा स्वराज न होगा
जनता का फरमान चलेगा
जनता की सरकार बनेगी
जनता का फरमान चलेगा
जनता की सरकार बनेगी
धरती की बेहक आबादी
धरती की हकदार बनेगी
धरती की बेहक आबादी
धरती की हकदार बनेगी
सामन्ती सर्कार न होगी
पूंजीवाद समाज न होगा
सामन्ती सरकार न होगी
पूंजीवाद समाज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा स्वराज न होगा
वो सच्चा स्वराज न होगा
वो सच्चा स्वराज न होगा
तख़्त न होगा ताज न होगा
कल था लेकिन आज न होगा
जिसमे सब अधिकार न पाये
वो सच्चा स्वराज न होगा
मील पर मजदूरों का हक है हो हो हो हो
खेतो पर डहकन का हक़ है हो हो हो हो
जीने पर पाबन्दी क्यों हो
जीना हर इंसान का हक़ है
जीने पर पाबन्दी क्यों हो
जीना हर इंसान का हक़ है
जय हो जनता राज की जिसमे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký