Teri Taqdeer Ka Sitara

बोल मेरी जान तू कौन
परी
बोल कहाँ से आई हैं
आसमान से
दिल का हाल बताएगी
बताउंगी
जादू जरा दिखाएगी
दिखाउंगी
तो बता क्या कहती सहजादे की तकदीर
रे वाह वाह वाह वाह तेरी तकदीर का सितारा कमाल हैं
तेरी तकदीर का सितारा

कमाल हैं

मिलेगा जरूर तुझे जिसका ख्याल हैं (मिलेगा जरूर तुझे जिसका ख्याल हैं)
तेरी तकदीर का सितारा कमाल हैं (तेरी तकदीर का सितारा कमाल हैं)

दिल हैं तेरा खोया ये कैसे बुरे हाल में
किसीके काले बाल है
किसीकी टेढ़ी चाल में
हुआ हैं दीवाना तू किसके ख्याल मे
फंसा हैं कैसे जाल में
तू पड़ के जमाल में
तूने कैसे जाना की मेरा बुरा हाल हैं

तेरी तकदीर का प़ितारा

कमाल हैं

तेरी तकदीर का प़ितारा
कमाल हैं
मिलेगा जरुर तुझे जिसका ख्याल हैं

देखो तो हैं कहती ये हाथ की लकीर क्या हैं मेरी तकदीर
क्या करूं मैं तकदीर का

आके ही रहेगा शिकार तेरे तीर में
सोने की ज॑जीर में वे
लिखा तक़दीर में
डर ना तू बेटा कुछ दिन का सवाल है

तेरी तकदीर का सितारा
कमाल हैं
तेरी तकदीर का सितारा
कमाल हैं
मिलेगा जरूर तुझे जिसका खयाल है

जैनब
जैनब
तुम फिर यहाँ क्यों आये हो
अपने गुनाह का कफर अदा करने
चले जाओ यहाँ से मैं तुम्हारी सूरत भी देखना नहीं चाहती
आइईदा मैं खुद अपनी सूरत छिपाने की कोसिस करूँगा
लेकिन इस वक्त खुदा के लिए मेरे साथ चलो
मैंने तुम्ही इस्फन पोहोचाने का इंतज़ाम किया है
इस्फान
सोचने का वक्‍त नहीं हैं ज्यादा जल्दी करो
अच्छा

बांधूंगा मैं सेहरा घड़ी वो कब आएगी
वो मेरी बन जायेगी मुझे मिल जायेगी

जादू का ये सुरमा तू आँखों से लगाले
मुछे भी मुंडाले
तृ दाढ़ी भी कटाले

देख फिर कैसा फकीरों का कमाल हैं (देख फिर कैसा फकीरों का कमाल हैं)
तेरी तकदीर का सितारा (तेरी तकदीर का सितारा)
कमाल हैं
तेरी तकदीर का सितारा (तेरी तकदीर का सितारा)
कमाल हैं (कमाल हैं)
मिलेगा जरुर तुझे जिसका ख्याल हैं (मिलेगा जरुर तुझे जिसका ख्याल हैं)

ह ह हा हा हा हा
मिलेगी मिलेगी
मिलेगी
अरे जरुर मिलेगी

तेरी तकदीर का सितारा (तेरी तकदीर का सितारा)
कमाल हैं (कमाल हैं)
तेरी तकदीर का सितारा (तेरी तकदीर का सितारा)
कमाल हैं (कमाल हैं)
मिलेगा जरूर तुझे जिसका ख्याल हैं (मिलेगा जरूर तुझे जिसका ख्याल हैं)
कमाल हैं
होय होय हे हे

तेरी तकदीर का सितारा कमाल हैं (तेरी तकदीर का सितारा कमाल हैं)
तेरी तकदीर का सितारा कमाल हैं (तेरी तकदीर का सितारा कमाल हैं)
मिलेगा जरूर तुझे जिसका ख्याल है (मिलेगा जरूर तुझे जिसका ख्याल है)

होय होय होय होय
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE