Tang Aa Chuke Hain

तंग आ चुके है कश्मकश ऐ
ज़िन्दगी से हम
ठुकरा न दे जहा को कही
बेदिली से हम
तंग आ चुके

लो आज हमने तोड़ दिया
रिश्ता इ उम्मीद
लो आज हमने तोड़ दिया
रिश्ता इ उम्मीद
लो अब कभी गीला न करेंगे
किसी से हम
ठुकरा न दे जहा को कही
बेदिली से हम
तंग आ चुके

गर ज़िन्दगी में मिल गए फिर
इत्तफ़ाक़ से
गर ज़िन्दगी में मिल गए फिर
इत्तफ़ाक़ से
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम
ठुकरा न दे जहा को कही
बेदिली से हम
तंग आ चुके

ओ आसमान वाले कभी
तो निगाह कर
ओ आसमान वाले कभी
तो निगाह कर
अब तक ये ज़ुल्म सहते रहे
ख़ामोशी से हम
ठुकरा न दे जहा को कही
बेदिली से हम
तंग आ चुके
तंग आ चुके है कश्मकश ऐ
ज़िन्दगी से हम
तंग आ चुके
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP