Suniye Zara Dekhiye Na

सुनिए ज़रा देखिये ना
हम आपकी दीवार के साये में बैठे है
सुनिए ज़रा देखिये ना
हम आपकी दीवार के साये में बैठे है
जी रुकिए ज़रा पूछिए ना
हम कौन है क्यों प्यार के साये में बैठे है

कहने की नहीं बात मगर कहना है
कहने की नहीं बात मगर कहना है
दूर आपसे अब तो नहीं रहना है
घर छोड़ा है
घर छोड़ा है यार के साये में बैठे है
सुनिए ज़रा देखिये ना
हम आपकी दीवार के साये में बैठे है

दिल कर बैठा प्यार अजब मुश्किल है
दिल कर बैठा प्यार अजब मुश्किल है
हाय दर्द मोहब्बत का बड़ा कातिल है
मजबूर है
मजबूर है तलवार के साये में बैठे है
सुनिए ज़रा देखिये ना
हम आपकी दीवार के साये में बैठे है
जी रुकिए ज़रा पूछिए ना
हम कौन है क्यों प्यार के साये में बैठे है
सुनिए
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE