Do Ghadi Woh Jo Paas Baithe

दो घड़ी वो जो पास आ बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे

हम ज़माने से दूर जा बैठे
हम ज़माने से दूर जा बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)

भूल की उनका हम्नशीं हो के
रोयेंगे दिल को उम्र भर खो के
भूल की उनका हम्नशीं हो के
रोयेंगे दिल को उम्र भर खो के
हाय क्या चीज़ थी लूटा बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)

दिलको एक दिन ज़रुर जाना था
वही पहुँचा जहां ठिकाना था
दिलको एक दिन ज़रुर जाना था
वही पहुँचा जहां ठिकाना था
दिल वही दिल जो दिल में जा बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)

एक दिल ही था ग़मगुसार अपना
मेहरबां, खास राज़दार अपना

एक दिल ही था ग़मगुसार अपना
मेहरबां, खास राज़दार अपना
गैर का क्यों इसे बना बैठे

दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)
हम जमाने से दूर जा बैठे(हम जमाने से दूर जा बैठे)
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE