Mehbooba

मेहबूबा

मेहबूबा
शेहरों में से शेहर सुना
भई शेहर सुना था दिल्ली
दिल्ली शेहर में चांदनी नाम की लड़की मुझसे मिल्ली
उसकी झील सी आँखों में है दिल मेरा डुबा
बनी वोह मेरी यही वो मेरी
तू है वो मेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
मेहबूबा
अरे शेहरों में से शेहर सुना
भई शेहर सुना था दिल्ली
दिल्ली शेहर में चांदनी नाम की लड़की मुझसे मिल्ली
उसकी झील सी आँखों में है दिल मेरा डुबा
बनी वोह मेरी यही वो मेरी
तू है वो मेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
मेहबूबा

मैंने तुझको देखा तो
पेहली नज़र में जान लिया
है मेरा मेहबूब तू ही
मैंने तुझे पेहचान लिया
मैंने तुझको देखा तो
पेहली नज़र में जान लिया
है मेरा मेहबूब तू ही
मैंने तुझे पेहचान लिया
खाबों और खयालों की
गलियों में जिसको ढूँढा
बना तू मेरा

हाँ बनी तू मेरी

बनी मैं तेरी मेहबूबा
बनी मैं तेरी मेहबूबा
बनी मैं तेरी मेहबूबा

हाँ शेहरों में से शेहर सुना
भई शेहर सुना था दिल्ली
दिल्ली शेहर में चांदनी नाम की लड़की मुझसे मिल्ली
उसकी झील सी आँखों में हाय
दिल मेरा डुबा
बनी वोह मेरी हाँ यही वो मेरी
तू है वो मेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
मेहबूबा

मुझको ये परवाह नहीं
अब क्या सबकी मर्जी है

सबकी मर्जी को छोडो
ये तो रब की मर्जी है

मुझको ये परवाह नहीं
अब क्या सबकी मर्जी है

सबकी मर्जी को छोडो
ये तो रब की मर्जी है

हम दोनों के बीच में अब ना आये कोई दूजा
बनी तू मेरी
बनि मैं तेरी
तू ही तो मेरी मेहबूबा
में हूँ वो तेरी मेहबूबा
तू ही तो मेरी मेहबूबा

अरे शेहरों में से शेहर सुना
भई शेहर सुना था दिल्ली
दिल्ली शेहर में चांदनी नाम की लड़की मुझसे मिल्ली
उसकी झील सी आँखों में है दिल मेरा डुबा
बनी वोह मेरी यही वो मेरी
तू है वो मेरी मेहबूबा

में हूँ वो तेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
में हूँ वो तेरी मेहबूबा
तू है वो मेरी मेहबूबा
में हूँ वो तेरी मेहबूबा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE