Sooni Sooni

सूनी सूनी खोई खोई
आँखें मेरी ढूंढें तुझे ही
कब से ह कब से
अब्ब आओगी तब आओगी
कब आओगी
पुछु में एहि
खुद से हाँ खुद से
में हूँ यहाँ
तू है कहाँ
आहें मेरी सुन
सूनी सूनी खोई खोई
आँखें मेरी ढूंढें तुझे ही
कब से ह कब से

मेरे जज्बो को
दर्द देके
गुम हुए तुम कहाँ
चैन ले के
ढूँढ़ती तुमको
मेरी आँखें
बिन तेरे ठहरी है
अब्ब यह साँसें
ज़िद पे अड़ा यह दिल
जीना किये है मुश्किल
बस मेरा खुद पे नहीं है क्यूँ
सूनी सूनी खोई खोई
आँखें मेरी ढूंढें तुझे ही
कब से ह कब से
अब्ब आओगी तब आओगी
कब आओगी
पुछु में एहि
खुद से हाँ खुद से

क्या मिला तुमको
यूँ सताके
इस तरह से मेरा
दिल जलके
न रहा जाये
अब्ब तो तनहा
चुभ रहा शूल सा
लम्हा लम्हा
एक बार तो आओ
फिर चाहो तो जाओ
खेलो न यूँ मेरे दिल से
चीनी कम है
चीनी कम है
थोड़ी थोड़ी
तुझमें ही कम
कम कम है कम कम
सूनी सूनी खोई खोई
आँखें में
ढूंढें तुझे ही
हमदम ओ हम दम
में हूँ यहाँ
तू है कहाँ
आहें मेरी सुन
सूनी सूनी खोई खोई
आँखें मेरी ढूंढें तुझे ही
कब से ह कब से
अब्ब आओगी तब आओगी
कब आओगी
पूछे में एहि
खुद से हाँ खुद से
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP