Raqs Kar Ley

रकस कर ले तोड़ दे सब जंजीरे
आ मिला कदम सजेगी वो महफिले
हो हो हैं जहाँ रंगीन
ज़िंदगी बेरँगीन क्यों हो
ले पे धड़कनो की हाथ
मेरा थामे झूम लो
ओ यारा तारों की तरह चँकोगे तो
देखेगा जहाँ हा तारों की तरह

रकस कर ले रकस मे है यह जहाँ
घूमती ज़मीन रंग मे है आसमान
हे हे हे जिस तरह नदी म
नाचती है लहरे नछो तुम
जिस तरह दिलों मे नाचें है
उमंगें नछो तुम
ओ यारा तरो की तरह चँकोगे तो
देखेगा जहाँ हा तरो की तरह
हो हो उड़ाने दो खुद को तुम हा हा
रोको ना एब्ब दिल कोतुम
छू लो आसमान

रास्ता चाहता है कई रही हर
एक रही चाहता है एक साथी
मंज़िल चाहती है मुसाफिर हर
मुसाफिर एक हुंसफर चाहता है

रकस कर ले तोड़ दे सब जंजीरे
आ मिला कदम सजेगी वो महफिले
हो हो हैं जहाँ रंगीन
ज़िंदगी बेरँगीन क्यों हो
ले पे धड़कानों की हाथ
मेरा थामे झूम लो
ओ यारा तरो की तरह चँकोगे तो
देखेगा जहाँ हा तारों की तरह
ओ यारा तरो की तरह चँकोगे तो
देखेगा जहाँ हा तारों की तरह
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE