Shri Krishna Tumhi Vishnu Tumhi Adhbudh Maya Dhari

श्री कृष्णा तुम्ही, विष्णु तुम्ही अद्भुत मायाधारी
हम आरती करें तिहारी
अखिलेश्वर हो, निखिलेश्वर हो
सुर नर मुनि जन हितकारी
श्री कृष्णा तुम्ही,विष्णु तुम्ही अद्भुत मायाधारी
हम आरती करें तिहारी

नाथ चतुर्भुज चतुर युगों ने
तुमसे ही गति पाई
चतुर्दिशा में वायप तिहारी तद गुण नाम बनवारी
चतुर्दिशा में वायप तिहारी तद गुण नाम बनवारी
सब में तुम हो तुम में सब हैं
क्या सुख हन का संसारी
श्री कृष्णा तुम्ही, विष्णु तुम्ही अद्भुत मायाधारी
प्रभु तुम शशांक कारी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP