Shor Shor Shor

ज़रा ध्यान लगाके सुन्ना
ज़रा कान लगके सुन्ना
दिल जान लगके सुन्ना
अरे सुनाओ भाई सुनाओ
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
हमने तो कुछ और ही समझा
ये निकला कुछ और हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं

शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं

शादियो पे बड़े उपहार चाहिए
उपहार चाहिए
सासुजी हीरों का हार चाहिए
हीरों का हार चाहिए
ननद को सोलह सिंगार चाहिए
दूल्हे को एक motor car चाहिए
Motor car चाहिए
अरे band [Bm]बजाकर घर को लूट
आया कैसा दौर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
ज़रा ध्यान लगाके सुन्ना
ज़रा कान लगके सुन्ना
दिल जान लगके सुन्ना
क्या
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं

पढ़े लिखे बेटे का जो बाप हो गया
बाप हो गया
लखपति अपने ही आप हो गया
आप हो गया
बेटी का बियाह तो श्राप हो गया
बेटी को जन्म देना पाप हो गया
बड़ा पाप हो गया
रीत रिवाजों के चकर में लूट
जाता कमज़ोर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
ज़रा ध्यान लगाके सुन्ना
ज़रा कान लगके सुन्ना
दिल जान लगके सुन्ना
क्या
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
हमने तो कुछ और ही समझा
ये निकला कुछ और हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE