Sona Nahi Na Sahi

सोना नहीं ना सही
चांदी नहीं ना सही
फिकर क्या है मैं हूँ ना तेरे लिए

सोना नहीं ना सही
चांदी नहीं ना सही
फिकर क्या है मैं हूँ ना तेरे लिए
सोना नहीं ना सही
चांदी नहीं ना सही
फिकर क्या है मैं हूँ ना तेरे लिए

हो मगर जग में मेरी जान
कोई दिल की तमन्ना
मोहब्बत के सिवा भी है मेरे लिए
तेरे मेरे लिए

सोना नहीं चांदी नहीं
मगर जग में
मेरी जान
कोई दिल की
तमन्ना
मोहब्बत के सिवा नहीं तेरे लिए
तेरे तेरे लिए

प्यार मैं हूँ प्यार तू है
मान जाओ दिलरूबा
सारे जग में कुछ नहीं है
एक तेरे मेरे सिवा

मानता हूँ सनम
प्यार ही है ज़िन्दगी
क्या करू दिल में थी
बात कोई और ही

अरे जो भी है वो सब गलत है
मान जाओ दिलरूबा
सारे जग में कुछ नहीं है
एक तेरे मेरे सिवा

अरे चलो माना बहस क्या है
मोहब्बत ही सच है यार

करोगे तुम
हाँ करोगे तुम सजन मुझसे
करूंगी मैं तुमसे प्यार

चलो सोना नहीं ना सही
चांदी नहीं ना सही
फिकर क्या है तू है ना मेरे लिए
है ना मेरे लिए

सजन सुन ना
जाने तमन्ना
सजन सुन ना
जाने तमन्ना तेरे लिए
सोना नहीं चांदी नहीं
सोना नहीं ना सही
चांदी नहीं ना सही
फिकर क्या है मैं हूँ ना तेरे लिए

हो तिरछी नज़रों से ना देखो
आशिके दिलगीर को
कैसे तीरंदाज हो
सीधा तो करलो तीर को

वो बड़ा तेज़ है
जो दीवाना है मेरा
हूँ उसी की शिकार
जो निशाना है मेरा

तो खोलो जुल्फें इनकी खुशबू
से महक जाऊं ज़रा
गोरे तन की चांदनी से
फिर चमक जाऊं ज़रा

चलो दो पल हम एक दूजे
में खो जाए इस तरह

बहुत दिन के तरसते लब
लिपट जाए जिस तरह
सजन सुन ना
जाने तमन्ना
सजन सुन ना जाने तमन्ना मेरे लिए

सोना नहीं ना सही
चांदी नहीं ना सही
सोना नहीं ना सही
चांदी नहीं ना सही
सोना नहीं आ आ आ
चांदी नहीं आ
सोना नहीं आ आ आ
चांदी नहीं आ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE