Sharabi Mera Naam

अरे हां अरे हां

अरे हां अरे हां
शराबी शराबी मेरा नाम हो गया
हो शराबी शराबी मेरा नाम हो गया
मेरा नाम काहे को बदनाम हो गया
शराबी शराबी मेरा नाम हो गया

आ आ आ आ आ शायरों ने मुझको कहा जाने शराब
शायरों ने मुझको लिखा साक़ी जनाब
आपने किसलिए
आपने किसलिए मुझे समझा खराब
ऐसा क्या मुझसे कोई काम हो गया
मेरा नाम काहे को बदनाम हो गया
शराबी शराबी मेरा नाम हो गया

आप रोज़ मेरी नज़रों से पीते रहे
हो आप रोज़ मेरी नज़रों से पीते रहे
इस नशे के सहारे पे जीते रहे
लेकिन ख़ुदा की क़सम आप बड़े खुदगर्ज है
ओ मैंने पि तो मुझपे ये इलज़ाम हो गया
मेरा नाम काहे को बदनाम हो गया
शराबी शराबी मेरा नाम हो गया

हो हो ओ ओ ओ ओ
आपको देख के याद आया मुझे
आपको देख के याद आया मुझे
आपने शीशे से क्यों बनाया मुझे
पत्थरो की ज़मी पे गिराया मुझे
टूट के देखिए शीशा जाम हो गया
हाय राम टूट के देखिए शीशा जाम हो गया
मेरा नाम काहे को बदनाम हो गया
शराबी शराबी मेरा नाम हो गया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE