Pahle Na Dekha Jaise Kisi Ne

आ आ औ औ
पहले न देखा जैसे किसीने
ऐसे मुझेआज देखा किसीने
पहले न देखा जैसे किसीने
ऐसे मुझे आज देखा किसीने
मैंने सम्भाला मुश्किल से जी को
मुझको संभाला मुश्किल से जी ने
पहले न देखा जैसे किसीने
ऐसे मुझे आज देखा किसीने

वह लाख मुझसे दामन बचाए
वह लाख मुझसे दामन बचाए
वह लाख मुझसे आँखें चुराये
आँखें चुराये
मुझको मोहब्बत करना सिखाया
उनकी निगाहों की बेरुखी ने
पहले न देखा जैसे किसीने
ऐसे मुझे आज देखा किसीने

कितना हसीं था वह वक़्त हाय
कितना हसीं था वह वक़्त हाय
बस चाँद निकला और आप आये
और आप आये
मैंने मुबारक दी चाँदनी को
उसको मुबारक दी चाँदनी ने
पहले न देखा जैसे किसीने
ऐसे मुझे आज देखा किसीने
मैंने सम्भाला मुश्किल से जी को
मुझको संभाला मुश्किल से जी ने
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE