Sehmi Sehmi Kahan Chali

सहमी सहमी कहा चली
छ्चोड़ के दिल वालो की गली
कब तक आँख चुराए गी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
सहमी सहमी कहा चली
छ्चोड़ के दिल वालो की गली
कब तक आँख चुराए गी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे

हाए तेरा ये अल्हाड़पन
तौबा टोबा ये चितवन
आँख मे शोले नाचे
जुल्फ मे खेले सावन
हाए तेरा ये अल्हाड़पन
तौबा टोबा ये चितवन
आँख मे शोले नाचे
जुल्फ मे खेले सावन
फिर कर हा बरस भी जा
कब तक यू तरसाएगी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
ओह सहमी सहमी कहा चली
छ्चोड़ के दिल वालो की गली
कब तक आँख चुराए गी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे

खुले खुले से ये गेसू
महकी महकी ये खुश्बू
कोई चुरलेगा एक दिन
देख अभी अंजान है तू
खुले खुले से ये गेसू हाय
महकी महकी ये खुश्बू
कोई चुरलेगा एक दिन
देख अभी अंजान है तू
मत घबरा पास तो आ
कब तक यू सरमाएगी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
ओह सहमी सहमी कहा चली
छ्चोड़ के दिल वालो की गली
कब तक आँख चुराए गी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे

नयी जवानी की हल चल
जैसे बिन बरसा बादल
कहती है हर अंगड़ाई
साथ ह्यूम भी ले ती चल
नयी जवानी की हल चल
जैसे बिन बरसा बादल
कहती है हर अंगड़ाई
साथ ह्यूम भी ले ती चल
आँख मिला मान भी जा
कब तक हाथ ना आए गी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
ओह सहमी सहमी कहा चली
छ्चोड़ के दिल वालो की गली
कब तक आँख चुराए गी
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
कभी ना कभी तो फासे गी मेरे जाल मे
ओह सहमी सहमी कहा चली
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE