Bewafa Ja

बेवफा जा तेरा वादा देखा
बेवफा जा तेरा वादा देखा
हमने कल भी तेरा रस्ता देखा
बेवफा जा तेरा वादा
देखा बेवफा जा

तूने खायी थी न जाने की कसम
उम्र भर साथ निभाने की कसम
ज़िन्दगी भर न भूलाने की कसम
ज़िन्दगी भर न भूलाने की कसम
तेरी कसमों का भरोसा देखा
बेवफा जा तेरा वादा
देखा बेवफा जा

दिल को बरबादे तमन्‍ना करके
राहें उल्फत में अँधेरा करके
क्या मिला प्यार को रुसवा करके
क्या मिला प्यार को रुसवा करके
हमने बेदर्द न तुझसा देखा
बेवफा जा तेरा वादा
देखा बेवफा जा

दिल में अरमान जगाए क्यूँ थे
ख़्वाब आँखों को दिखाये क्यूँ थे
तुमको जाना था तो आये क्यूँ थे
तुमको जाना था तो आये क्यूँ थे
ग़म ही उल्फ़त का नतीज़ा देखा
बेवफा जा तेरा वादा देखा
बेवफा जा तेरा वादा देखा
हमने कल भी तेरा रस्ता देखा
बेवफा जा तेरा वादा
देखा बेवफा जा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP