Sara Jahan Chhod Ke Tujhe

सारा जहां छोड़ के तुझे
मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या ऐसा कोई
काम किया है

मैंने तो खुद अपना
जीना हराम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा
थाम लिया है

सारा जहां छोड़ के तुझे
मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या ऐसा कोई
काम किया है

तू चाहे प्यार ना कर
मैं तो तुझे ही चाहूँगी
जहाँ भी तू जाएगा
पीछे-पीछे आऊँगी
तू चाहे प्यार ना कर
मैं तो तुझे ही चाहूँगी
जहाँ भी तू जाएगा
पीछे-पीछे आऊँगी

मुझको पाना है तो मेरा
पीछा छोड़ दे

सारा जहाँ छोड़ के तुझे
मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या ऐसा कोई
काम किया है

मैंने तो खुद अपना
जीना हराम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा
थाम लिया है

हाय

मेरी तो आदत है
इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी
तो फिर तू क्या कर लेगी
मेरी तो आदत है
इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी
तो फिर तू क्या कर लेगी

जोगन बन के गली-गली में
गाना गाऊँगी

मैंने तो खुद अपना
जीना हराम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा
थाम लिया है

सारा जहाँ छोड़ के तुझे
मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या ऐसा कोई
काम किया है
ओ थाम लिया है
ओ काम किया है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP