Aaj Meri Didi Ki Sagai Ho Gai

आज मेरी दीदी की सगाई हो गयी
दीदी मेरी आधी तो पराई हो गयी
हा रे हा आज मेरी दीदी की सगाई हो गयी
दीदी मेरी आधी तो पराई हो गयी
कल बारात आएगी डोली साथ लाएगी
दीदी जीजाजी के संग परदेस जाएगी

छाये नैनो में रंग सपनो के
जी ना लागे रे बिच अपनों के
अजनबी जैसे हमको तकती है
कितनी बदली सी अब ये लगती है
घरवालों से जैसे के लड़ाई हो गयी
दीदी मेरी आधी तो पराई हो गयी
कल बारात आएगी डोली साथ लाएगी
दीदी जीजाजी के संग परदेस जाएगी

माथे पे बिंदिया आँखों में कजरा
कानों में झुमके बालों में गजरा
हाथों में मेहंदी चुडिया कंगना
कितनी सजती है आज तो बहना
सुंदरता में पहले से सवाई हो गयी
दीदी मेरी आज तो पराई हो गयी
कल बारात आएगी डोली साथ लाएगी
दीदी जीजाजी के संग परदेस जाएगी

जीजाजी ने क्या किस्मत पाई है
ये परी उनके हिस्से आयी है
मुस्कुराये तो फूल खिलते है
आँख उठाये तो दीप जलते है
सस्ते सौदे में हमसे ठगाई हो गयी
दीदी मेरी आज तो पराई हो गयी
कल बारात आएगी डोली साथ लाएगी
दीदी जीजा जी के संग परदेस जाएगी

बाबा माँ भैया छोटी बहना रे
बहूजी और सखिया घर का अंगना रे
भूल मत जाना पी के घर जाके
बाबुल की गालिया याद रखना रे
माफ़ करना हमसे जो ठिगए हो गयी
दीदी मेरी आधी तो पराई हो गयी

कल बारात आएगी डोली साथ लाएगी
दीदी जीजा जी के संग परदेस जाएगी
हा रे आज मेरी दीदी की सगाई हो गयी
दीदी मेरी आधी तो पराई हो गयी

कल बारात आएगी डोली साथ लाएगी
दीदी जीजा जी के संग परदेस जाएगी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP