अरे मानो मेरी बात यारो करो मेरा विशवास
इस धरती पे कही ना होगी ऐसी सास
दिल इसका मोहब्बत से खाली
दिल इसका मोहब्बत से खाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
इसके चहरे पे हा
इसके चहरे पे दौलत की लाली
इसके चहरे पे दौलत की लाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
गोरे तन वाली है मन की ये काली है
ये तो है जापान की गुड़िया
काली है भवानी है सबसे सयानी है ये तो है अनोखी बुढ़िया
क्या है जमाई बताउगा छक्के मैं इसके छुड़ाऊंगा
क्या है जमाई बताउगा छक्के मैं इसके छुड़ाऊंगा
ऐ ससुर जी ओ ससुर जी
दो ससुर जी मेरे साथ ताली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
ये तो मेरी गोरी है चंदा की चकोरी है
सीने से लगाऊगा इसे
सासू जी के पंजे में
ये तो हैं शिकंजे में
उब में इसे छुड़ाऊंगा इसे
माँ के प्रकोप से डरती है
ना को भी हाँ हाँ करती है
माँ के प्रकोप से डरती है
ना को भी हाँ हाँ करती है
बड़ी नादा बड़ी नादा बड़ी नादा मेरी घरवाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
सीधा है बेचारा है
बीवी का ये मारा है
ये तो है अनाड़ी सबसे
सारे दुःख सहता है
कुछ ना कहता है
ये तो डरता है रब से
गुस्सा जो ससुरे को आएगा
सासु का बैंड बजाएगा
गुस्सा जो ससुरे को आएगा
सासु का बैंड बजाएगा
नहीं छोड़ेगा नहीं छोड़ेगा
नहीं छोड़ेगा देगा गाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
दिल इसका मोहब्बत से खाली
दिल इसका मोहब्बत से खाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup