तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
बेगाने जाओ अमीरो
से अब पहचान गए
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
पहले खुशी की ऐसी
होती बरसात रही
एक एक सब जैसे हो
पूनम की रात रही
गीतो की बछरों की
पल पल सोगत रही
सच लगती थी जो अंगिन
सपनों की बात रही
लेकिन सपने ख्वाब रहेंगे
लेकिन सपने ख्वाब रहेंगे
हम तुम मान गए
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
बगियां बगियां फूल
खिले द कालिया मुसकाई
सरसो इनके मिलो मील
दिल की तनहाई
बस आनेसा गए हजारी
बहारे थी आई
सुखी धरती में
बुखारीन दीपाई
लेकिन हम तुम डॉन अब तो
लेकिन हम तुम डॉन अबू
तो हो अंजान गए
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
तेरा दर्द हमारे आंसू
कोई ना कह ना पाए
हर दिन अंधियान रतन
तन्हा तन्हा हो जाते हैं
यादों के दीपक झलते
जिस में दिल दिल झल जाते हैं
और जिंदगी की बिसात में
जनम हवन कर जाते
जाने कहो हमारे सारे
जाने कहो हमारे सारे
हो अरमान रहे
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
तेरे दिल का दर्द हमारे
आंसू जान गए
बेगाने जाओ अमीरो से
अब पहचान गए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký