Saansein Ghulne Lagee

साँसे घुलने लगी बांहे जुड़ने लगी
यह प्यार में क्या क्या होता है
दिल जगता है जग सोता है उन हुन

साँसे घुलने लगी बांहे जुड़ने लगी
यह प्यार में क्या क्या होता है
दिल जगता है जग सोता है उन हुन

रग रग धुआँ धुआँ है
नस नस नशा नशा है
हाय रे तेरे इश्क़ ने
कहा से कहा तक छुआ है

चुनरी उड़ने लगी बिजली गिरने लगी
यह प्यार में क्या क्या होता है
दिल जगता है जग सोता है ह्म ह्म ह्म

ओ हो ओ हो हो

प्यार का मतलब ना पूछे
प्यार में सब कुछ लुटाये
मस्ती की कश्ती पे चढ़कर
जिस्मो के उस पर जाये

हस्ती मिटने लगी रुह भी मिलने लगी
यह प्यार में क्या क्या होता है
दिल जगता है जग सोता है उन हुन

साँसे गुहलने लगी (साँसे गुहलने लगी )
बांहे जुड़ने लगी (बांहे जुड़ने लगी)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP