Pyaar Karte Ho Na

नज़र ना लग जाये
तेरे मेरे इस प्यार को
मन्नतो का तू धागा कोई बांध ले

सबर ना इस दिल को
एक पल भी ना करार है
बिन तेरे ना जियेंगे ये जान ले

जितना मरते है तुमपे
क्या तुम भी उतना मरते हो ना

चलो अब सच बतादो प्यार
हमसे करते हो ना
जुदा होने के खयालो से
तुम भी डरते हो ना

चलो अब सच बतादो प्यार
हमसे करते हो ना
जुदा होने के खयालो से
तुम भी डरते हो ना

तुझसे जुड़े है मेरे
दिल के सारे रास्ते
तुझको बनाया रब ने
बस मेरे वास्ते

आँखों से दिल में तेरे
उतर जाउंगी मैं
तुझको दीवाना अपना
कर जाउंगी मैं

मेरे बारे तुम भी
क्या खुद से बातें करती हो ना

चलो अब सच बतादो प्यार
हमसे करते हो ना
जुदा होने के खयालो से
तुम भी डरते हो ना

चलो अब सच बतादो प्यार
हमसे करते हो ना
जुदा होने के खयालो से

ओ आ

थोड़ा डरते हो ना
प्यार करते हो ना

थोड़ा डरते हो ना
प्यार करते हो ना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE