चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा
है तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
गाती सरसराती इन हवाओं के
संग आओ पास मेरे आना
सपनो का सफर है मेरे दिल का
यह भावर है इस में डूब जाओ ना
जरा सा लम्हा छुपा था अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
मद्धम रौशनी है और चंचल
चाँदनी है चले आओ ना
शबनम सी चुभन है और
महका सा मिलान है दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में
चलो तुमको लेकर चले
हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है
तारों के छाओ में
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký