Ram Kasam Bura Nahin Manoongi

कोई पास आये, युहीं मुझे छूके मुस्कुराये
राम कसम बुरा नहीं मानूंगी
अल्ला कसम बुरा नहीं मानूंगी
हो कोई पास आये, युहीं मुझे छूके मुस्कुराये
हाँ राम कसम बुरा नहीं मानूंगी
अरे अल्ला कसम बुरा नहीं मानूंगी

अलग रहे तो वो लहराए
मिले तो कुछ पूछे खो जाये
अलग रहे तो वो लहराए
मिले तो कुछ पूछे खो जाये
अआ आहें भरे हल्की, लबों से वो दिल की
आधी-आधी बातें सुनाये
राम कसम
अल्ला कसम बुरा नहीं मानूंगी
आ आ कोई पास आये, युहीं मुझे छूके मुस्कुराये
हाँ राम कसम बुरा नहीं मानूंगी
अरे अल्ला कसम बुरा नहीं मानूंगी

नज़र करे सदा उल्फत की
बातें करे मेरी सूरत की
नज़र करे सदा उल्फत की
बातें करे मेरी सूरत की
हाँ देखे कभी काजल, छेड़े कभी आँचल
कभी मेरी लटें गिराये
राम कसम
अल्ला कसम बुरा नहीं मानूंगी
आ आ कोई पास आये, युहीं मुझे छूके मुस्कुराये
हाँ राम कसम बुरा नहीं मानूंगी
अरे अल्ला कसम बुरा नहीं मानूंगी
हो कोई पास आये, युहीं मुझे छूके मुस्कुराये
हाँ राम कसम बुरा नहीं मानूंगी
अरे अल्ला कसम बुरा नहीं मानूंगी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP